यूपी में 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर, नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी का भी तबादला, पूरी लिस्ट
Wed, 15 Feb 2023

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बड़े फेरबदल हुए हैं। बुधवार को 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं। नई सूची के अनुसार लखनऊ में तैनात हृदेश कठेरिया को गौतमबुद्ध कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है।इसके अलावा, झांसी में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ में तैनात किया गया है।
डॉ. राजीव दीक्षित को गौतमबुद्ध नगर में एडिशनल डीसीपी बनाकर भेजा है, इससे पहले वह अपर पुलिस अधीक्षक सीतापुरी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह अभी तक लखनऊ में एडिशनल डीसीपी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके अलावा अशोक कुमार-1 को बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक से गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस उपायुक्त बना कर भेजा है।
देखिए पूरी लिस्ट