Hapur News: हापुड़ में ऑनर किलिंग की वारदात खुलासा, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी बहन की हत्या, भाई ने गला घोंटा, फिर आधी रात में शव जलाया

Honor killing incident revealed in Hapur, sister killed on insistence of marrying lover, brother strangled her, then burnt her body in the middle of the night

Hapur Crime News: हापुड़ में ऑनर किलिंग की वारदात हुई है। यहां भाई ने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद अपने छोटे भाई को घर बुलाया। फिर शव को चादर में लपेटकर रखा। इसके बाद श्मशान घाट ले जाकर रात में ही बहन का अंतिम संस्कार कर दिया।

किसी को शक न हो, इसलिए गांव वालों से कहा कि उसकी बहन ने सुसाइड कर लिया है। लेकिन गांव के किसी व्यक्ति ने शक होने पर पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को घर से उठाया। उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ श्मशान घाट पर जाकर चिता से साक्ष्य जुटाए।

2 मार्च को हत्या कर रात में शव जलाया


मामला हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर का है। ASP मुकेश मिश्र ने बताया, "अरुण ने अपनी बहन मीनाक्षी (23) की हत्या की। मीनाक्षी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसका गांव के ही किसी दूसरी जाति के लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मीनाक्षी उस लड़के से शादी की बात पर अड़ी थी। लेकिन दूसरी जाति होने के कारण भाई अरुण नहीं मान रहा था।

कई बार लड़के से बात करने या फिर मिलने से मना किया। लेकिन मीनाक्षी नहीं मानी। गुरुवार को भी इसी बात को लेकर दोनों भाई-बहन में विवाद हुआ। फिर गुस्से में आकर अरुण ने मीनाक्षी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए इसने तहेरे (ताऊ का बेटे) भाई अनुज को बुलाया।"

मां-बाप की हो चुकी है मौत


ASP ने बताया, ''अरुण ने रात साढ़े 12 बजे के करीब हत्या की। दोनों भाइयों ने शव को चादर में लपेटा। फिर 1 बजे के आस-पास शव को श्मशान घाट लेकर गए। गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद दोनों भाई घर लौट आए। घर में अनुज, मीनाक्षी और बहन सोनी रहते थे। माता-पिता की 15 साल पहले ही मौत हो चुकी थी। अरुण ने आस-पास के लोगों को बताया कि मीनाक्षी किसी के साथ भाग गई है। इसके चलते किसी ने अरुण से सवाल भी नहीं किए।

ग्रामीण को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी


ASP ने बताया कि गुरुवार रात में किसी शव का अंतिम संस्कार हुआ। ये बात गांव में फैल गई। ग्रामीणों को मीनाक्षी के भागने की खबर पर शक हुआ। इसके बाद गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब जाकर शुक्रवार दोपहर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को हिरासत में लिया।

मीनाक्षी की गला घोंटकर हत्या की गई थी


आरोपियों ने पुलिस को बताया, "माता-पिता की मौत के बाद से मैंने ही अपनी दोनों बहनों को पाल-पोसकर बड़ा किया। मीनाक्षी बड़ी थी, सोनी उससे छोटी थी। गांव का युवक मेरठ में नौकरी करता है। लेकिन यहां पर जब भी आता था तो मीनाक्षी उससे मिलने के लिए जाती थी।

कई बार दूसरी जाति का हवाला देकर मिलने के लिए मना किया, लेकिन वह मान नहीं रही थी। वह शादी की बात पर भी अड़ी रही। मना करने के बावजूद भी उसने प्रेमी से मिलना बंद नहीं किया। इसी बात को लेकर गुरुवार रात को मीनाक्षी से विवाद हुआ। गुस्से में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।"

ASP मुकेश मिश्र ने बताया कि तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें चचेरा भाई अनुज पुत्र बाल किशन, चाचा धीरू पुत्र हीरालाल, सगी बहन सोनी पुत्री रकम सिंह, सभी निवासी ग्राम रामपुर हैं। जबकि 3 आरोपी अभी फरार हैं। जिनमें सगा भाई और अन्य रिशेतदार के दो भाई हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

करीब एक माह पहले गांव में हुई थी पंचायत


बताया जा रहा है कि लड़के के परिवार को भी इस अफेयर की जानकारी थी। इसको लेकर एक महीने पहले प्रधान के घर पर पंचायत हुई थी। जिसमें समाज के लोगों ने दोनों से एक दूसरे से दूर रहने की हिदायत दी थी। लेकिन दोनों का मिलना जुलना जारी रहा। युवती की हत्या के बाद युवती के परिजनों ने चुप्पी साध ली। युवती की मौत के बारे में पूछताछ की तो परिजनों के साथ-साथ मोहल्ले में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ।

Share this story