Hapur News: हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों चला बुलडोज़र, अफसर बोले- कब्जेदारों पर होती रहेगी कार्रवाई

Hapur News: Bulldozers run for illegal constructions by Hapur Pilkhuwa Development Authority, officer said – action will be taken against the occupants

Hapur News: पिलखुवा विकास प्राधिकरण (Hapur Pilakhua Development Authority) द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में विशेष कार्याधिकारी/सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में तथा मजिस्ट्रेट पवन कुमार नायब तहसीलदार की उपस्थिति में अवैध विकास/निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

प्राधिकरण की टीम ने खालिद, शोयेब द्वारा एन.एच-9, ग्राम सरूरपुर, नायरा पेट्रोल पम्प के पास लगभग 6500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, राज कुमार भाटी, मोहम्मद इसरत अली एवं फराहिम आदि द्वारा एन.एच-9, खसरा संख्या-1167 ग्राम अठसैनी में लगभग 8800 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, हिमानी, देवेन्द्र कुमार एवं सुलेमान द्वारा खसरा सं0 1444 ग्राम दोताई, मेरठ रोड, गढ़मुक्तेश्वर में लगभग 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किये जाने की कार्रवाई की गई।

मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें

इस अभियान में सहायक अभियन्ता प्रवीण गुप्ता, अवर अभियन्ता मौहम्मद हारून एवं सुभाषचन्द चौबे व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे। एचपीडीए द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध कॉलोनी/विकास/निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें। अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ- साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

Share this story