Gorakhpur News: गोरखपुर के कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 18 दुकानें जली, 6 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, तेज धमाकों की आवाज के बाद घरों से बाहर भागे लोग

Fierce fire broke out in the complex of Gorakhpur, 18 shops burnt: the fire did not extinguish even after 6 hours, people ran out of the houses after the sound of loud explosions

Gorakhpur Fire News: गोरखपुर में गोला कस्बे के एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। आग की लपटों के साथ ही कॉम्प्लेक्स से जोरदार धमाके की आवाज आई। जिसके बाद वहां गैस सिलेंडर फटने की अफवाह फैल गई। आस-पड़ोस के लोग अपने घरों से भागकर बाहर आ गए। इलाके में दहशत फैल गई।

हादसे में 18 दुकानें जलकर राख हो गईं। इनमें रखे 15 लाख रुपए कैश समेत लाखों के सामान भी जल गए। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां 6 घंटे से आग बुझाने में लगी हैं। लेकिन अभी तक काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि स्थानीय लोग शार्ट सर्किट वजह बता रहे हैं।

कटरे में हैं 30 दुकानें


भवानीपुर-धुरियापार के गुलाब गुप्ता का गोला कस्बे में गुप्ता कॉम्प्लेक्स है। इस कॉम्प्लेक्स में 30 दुकानें हैं। जबकि, ऊपर के फ्लोर पर स्यंवर मैरिज हाल चलता है। मैरिज हाउस में शादी की तैयारियों की बुकिंग थी। खाना बनाने के लिए भरे गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे।

भीषण आग में हो रहे धमाके


हर दिन की तरह शुक्रवार की रात भी इस कॉम्प्लेक्स के सभी दुकानदार दुकानें बंद कर घर चले गए। सुबह करीब 7 बजे कॉम्प्लेक्स के पास से गुजर रहे लोगों ने देखा कि दुकानों के अंदर से धुआं निकल रहा था। लोगों ने करीब जाकर देखा तो यहां कॉम्प्लेक्स के अंदर कई दुकानें धू- धूकर जल रही थीं। कुछ ही देर में यहां जोरदार धमाके भी होने लगे।

6 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग


देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पहले तो स्थानीय लोगों ने खुद ही पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, इससे कोई राहत नहीं मिली। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फॉयर बिग्रेड को दी। सूचना पर पहुंची फॉयर बिग्रेड की 2 गाड़ियां लगभग 6 घंटे से आग बुझाने की मशक्कत कर रही हैं।

18 दुकानों का सामान जलकर राख


स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस कॉम्प्लेक्स में गोला के ही रहने वाले दीपचंद मद्धेशिया ने 18 दुकानें किराए पर ली थी। वह कास्मेटिक समेत कई दुकानें चलाते थे। उनकी कई दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं, अमित जनरल स्टोर, उपेंद्र जायसवाल की चायपत्ती की दुकान और अभय गुप्ता के स्वयंवर मैरिज हॉल में रखा लगभग पूरा सामान भी जल गया।

15 लाख रुपए कैश भी जले


वहीं, दीपचंद अपनी दुकान में 15 लाख रुपए कैश रखे थे। आज ही उन्हें किसी जमीन की रजिस्ट्री करानी थी। आग में रुपए भी जल गए।

हादसे में कोई जनहानि नहीं


SP साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया, "आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पूरी तरह आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितनी दुकानें जली हैं और कितने का नुकसान हुआ है।"

Share this story