गाजियाबाद की ADM ऋतु सुहास की रैंप पर कैटवॉक, ताज महोत्सव में 150 मॉडल रैंप पर उतरे, फैब्रिक पोशाक में बिखेरा जलवा

Agra News: ताज महोत्सव के सातवें दिन भारत में लुप्त होने फैब्रिक का जलवा दिखा। भारत में बुनकरों की लुप्त होती कला कच्छ का काला कॉटन, हरियाणा रेजा और झारखंड का पंछी एंड परहन जैसे फ्रैब्रिक को प्रोत्साहित करने के लिए मॉडल रैंप पर उतरे। गाजियाबाद की ADM ऋतु सुहास (ADM Ritu Suhas) ने रविवार की रात आगरा में जलवा बिखेरा। वह ताज महोत्सव में रैंप पर उतरीं। उनका स्टाइल और अदाएं देखकर शो में मौजूद लोग तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गए। एडीएम ने एसिड अटैक सर्वाइवर सोनिया चौधरी बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए रैंप किया। ऋतु ने साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब जीता था। वह कई फैशन शो में पहले भी शामिल हुई हैं।
जेल में बंद कैदियों ने तैयार किया पोशाक
कार्यक्रम में आए बुनकरों ने बताया कि कच्छ में काला कॉटन के लिए रुई की खेती करने से लेकर फैब्रिक बनाने तक के सभी काम बुनकर करते हैं।वहीं झारखंड में आदिवासी क्षेत्र के लोग शुभ अवसरों पर पंछी एंड परहन फैब्रिक के बने परिधान पहनते हैं। रेजा फ्रैब्रिक रोहतक के कैदियों ने तैयार किया है।
ताज महोत्सव में 150 मॉडल ने किए रैंप वॉक
वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फैशन शो में देशभर से आए करीब 150 मॉडल रैंप पर उतरे। मुक्ताकाशी मंच पर फैशन के दौरान भारतीय परम्परा, संस्कृति के साथ कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक का फैशन और बुनकरों की कलात्मकता का प्रदर्शन किया गया। वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अमानी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि फैशन शो में परिधानों के फ्रैब्रिक भारत की करीब 5 हजार पुरानी परम्परा है, जो अब लुप्त हो रही है।
ऋतु के पति हैं IAS
बता दें कि ऋतु एक पीसीएस अफसर हैं। वह फैशन की दुनिया का भी जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब भी जीता था। इससे पहली भी वह कई मौकों पर खादी के कपड़ों को प्रमोट करती दिखीं हैं। खादी से बनी ड्रेस में वह कई फैशन शोज में हिस्सा ले चुकी हैं। ऋतु सुहास के पति सुहास एल वाई आईएएस अफसर हैं। सुहास एलवाई और ऋतु सुहास के दो बच्चे हैं।
आज शिल्पग्राम में प्रस्तुति देंगी मैथिली ठाकुर
ताज महोत्सव में शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर शाम 5 बजे से नमिता डांस अकादमी का नृत्य , समूह नृत्य शालिनी श्रीवास्तव का। ताज के सितारे, गायन प्रीति बुलोगन, शास्त्रीय समूह नृत्य- कालिंदी अकादमी आफ म्यूजिक एंड डांस का आयोजन होगा। शाम 7 बजे से राई नृत्य जितेंद्र कुमार का, रिषिका मिश्रा का कथक, केपीएस विश्वनाथन का गायन, बनटंगिया फैशन शो, पद्मश्री सुमित्रा गुहा की ओर से शास्त्रीय भजन गायन किया जाएगा। रात 9 बजे से भजन एवं लोक संध्या मैथिली ठाकुर की ओर से प्रस्तुत की जाएगी।
सूरसदन और सदर में होंगे ये कार्यक्रम
सूरसदन प्रेक्षागृह में शाम 6 बजे से दीपाली सिंह का नाटक आयोजित होगा। जोनल पार्क में शाम 7 बजे से निर्गुण गायन भारती सिंह, रात 8 बजे संतूर वादन दिव्यांश श्रीवास्तव करेंगे। आई लव आगरा पॉइंट पर शाम 6 बजे से सूफी गजल मलिक ब्रदर्स दिल्ली द्वारा प्रस्तुत की जाएंगीं।
शाम 6 बजकर 30 मिनट से सिग्नेचर बैंड, शाम 7 बजे कैलाश गोटीपुआ का नृत्य, और शाम 7:30 बजे से सितार और जुगलबंदी अमान खान द्वारा की जाएगी। सदर बाजार में शाम 7 बजे से अंजना वेलफेयर सोसाइटी, नोएडा की ओर से कार्यक्रम होगा।