अदिति सिंह कांग्रेस छोड़ के बीजेपी कर सकती हैं जॉइन!

Aditi Singh can leave Congress and join BJP

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है. रायबरेली से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह जल्द ही बीजेपी जॉइन कर सकती हैं. सूत्रों के अनुसार अदिति सिंह बीजेपी बुधवार शाम को ही जॉइन कर सकती हैं. अदिति के साथ ही बीएसपी की आजमगढ़ से विधायक वंदना सिंह और राकेश प्रताप सिंह भी बीजेपी जॉइन करने जा रहे हैं. 

पुरुषों में 30 की उम्र के बाद बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से अदिति सिंह के बीजेपी जॉइन करन की चर्चा थी. कांग्रेस के स्‍थानीय नेताओं के साथ ही आलाकमान की बयानबाजी से अलग विचार रखने को लेकर चर्चा में आई अदिति सिंह को लेकर लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी का दामन थामेंगी.

गौरतलब है कि अदिति सिंह के पति अंगद सिंह पंजाब में कांग्रेस के विधायक हैं. इससे पहले कहा जा रहा था कि अदिति सिंह पति कांग्रेस छोड़ने के बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार हो सकती हैं. क्योंकि बीजेपी जॉइन करने से उनके पति की स्थिति कांग्रेस में खराब हो सकती है.

सेक्सी निक्की तंबोली ने सेक्सी फोटोशूट के लिए अपनी ब्रा छोड़ी; इंटरनेट को आग लगा देता है

सपा से भी संपर्क


वहीं सूत्रों के अनुसार अदिति सिंह बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी के भी संपर्क में थीं. सपा लगातार अदिति के संपर्क में थी. लेकिन अदिति सिंह या सपा की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान इस संबंध में नहीं आया था. उल्लेखनीय है कि अदिति सिंह के पिता अखिलेश सिंह भी कांग्रेस से लंबे समय तक जुड़े रहे थे. वे रायबरेली सदर सीट से पांच बार विधायक रहे थे. बताया जाता है कि अखिलेश सिंह की गांधी परिवार से काफी नजदीकियां थीं. हालांकि उन्होंने भी बाद में कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने कभी बीजेपी जॉइन नहीं की थी.

अखिलेश और संजय स‍िंह की मुलाकात, क्‍या यूपी में सपा संग जाएगी आम आदमी पार्टी?


निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने की थी चर्चा


इससे पहले ये चर्चा जोरों पर थी कि अदिति सिंह भी अपने पिता अखिलेश की तरह कांग्रेस से अलग होने के बाद कोई पार्टी जॉइन नहीं करेंगी. बताया जा रहा था कि वे निर्दलीय के तौर पर आने वाले विधानसभा चुनावों में उतरेंगी. इसके पीछे कारण माना जा रहा था कि उनके पति पंजाब में कांग्रेस के विधायक हैं और बीजेपी में अदिति के जाने से उनकी स्थिति खराब होती.

Share this story