Sitapur Hospital Video Viral: महिला मरीज को बालों से घसीटती दिखी स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल, 15 सेकंड में दिखी बेरहमी

Video of staff nurse dragging female patient by hair goes viral, brutality seen in 15 seconds

Sitapur Hospital Video Viral:  जिला अस्पताल में उपचाराधीन महिला मरीज से अभद्र व्यवहार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अस्पताल की एक स्टाफ नर्स महिला मरीज के बाल पकड़कर उसे ढकेलते हुए बेड तक ले जाती देखी जा रही है। स्टाफ नर्स महिला को फटकारती भी सुनी जा रही है। उसके साथ कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी वीडियो में नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नजर आने वाली स्टाफ नर्स का नाम शशिलता बताया जा रहा है। वह, महिला वार्ड में भर्ती मरीज की बालों की चोटी को पकड़े और धकियाते दिख रही है।

15 सेकेंड के वीडियाें मे कई बार डांटा : 15 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में स्टाफ नर्स महिला मरीज को कई बार डांटती है। हट, चल की आवाज वीडियो में सुनी जा सकती है। एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी महिला मरीज का हाथ पकड़ने की बात भी कहता है। धकियाते हुए बेड तक पहुंचाने के बाद स्टाफ नर्स, मरीज को बेड पर गिराते भी देखी जा रही है। इस दौरान उसने महिला मरीज के बाल पकड़ रखे थे। एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी मरीज का हाथ पकड़कर खींचता भी दिखता है।


मरीज को भर्ती करा चले गए थे तीमारदार : वायरल वीडियो के बारे में सीएमएस डा. आरके सिंह ने बताया कि वीडिया कुछ दिन पहले का है। महिला को भर्ती कराकर उसके तीमारदार चले गए थे। मरीज, वार्ड से निकलकर गेट पर बैठी थी। स्टाफ, उसे अंदर लेकर आया था। फिलहाल, जांच की जा रही है।


 

Share this story