MLA Success Story: यूपी का सफाईकर्मी कैसे बना विधायक, BJP ने दिया था टिकट, पढ़ें पूरी कहानी

MLA Success Story: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ बड़ी संख्या में करोड़पति उम्मीदवार जीतकर सदन में पहुंचे हैं तो एक सफाई कर्मचारी ने जीत हासिल की है। संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) जिले की धनघटा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर गणेश चंद्र चौहान (Ganesh Chandra Chauhan) ने ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के उम्मीदवार अलगू प्रसाद को 10,553 वोटों से हराया। चौहान को कुल 83,241 यानि 38.5 फीसदी वोट मिले।
Noida के सेक्टर 93 ए Supertech Twin Tower महज 12 सेकेंड में ध्वस्त होगा, पढ़ें
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी के विजेता प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी और मतदाताओं ने संदेश दिया है कि एक आम कार्यकर्ता भी ऊंचाई तक पहुंच सकता है। चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान वह गाड़ियों में रिक्शा चलाने वालों के लिए पूड़ी-सब्जी लाते थे। गणेश ने कहा, ''संत कबीर नगर में बिहार के बहुत से लोग रहते हैं। जब मुझे टिकट मिला तो लोोग मुझसे मिलने आए। वे भावुक थे।
बिहार की Akshita Gupta और Kripita पलक झपकते ही दीवार पर चढ़ जाती हैं, बिहार की "स्पाइडर गर्ल्स", हिमालय की चोटियों पर चढ़ने का है सपना
जिस दिन मैं जीता रिक्शावाले आए और मुझे गले लगा लिया।'' पीएम मोदी की ओर से सफाई कर्मचारियों को मिले सम्मान का जिक्र करते हुए वह कहते हैं, ''पीएम ने सफाई कर्मचारियों के पैर धोए और यह संदेश दिया कि सफाई कर्मचारी नीच नहीं हैं।'' सफाई कर्मचारी से विधायक तक का सफर तय करने वाले गणेश कहते हैं, ''यदि वे (सफाईकर्मी) समाज की गंदगी साफ कर रहे हैं तो यह दिखाता है कि वे निश्चित तौर पर महान हैं।''
Renault India ने आज लॉन्च की एक सस्ती गाड़ी, Alto 800 को देगी टक्कर, कीमत बस इतनी
बीजेपी ने यूपी में 255 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, गठबंधन सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है। इस तरह कुल 273 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत हुई। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि योगी होली बाद लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।