सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। उन्हें समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है। बताया जाता है कि उन्हें राष्ट्रीय महासचिव के साथ ही यूपी का प्रभारी भी बनाया गया है। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य का भी कद बढ़ा दिया गया है। उन्हें भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। रविवार को समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई।
मैनपुरी उपचुनाव के बाद से ही शिवपाल यादव को सपा में अहम जिम्मेदारी मिलने की बातें कही जा रही थीं। पिछले कुछ दिनों से शिवपाल यादव लगातार यूपी में दौरे भी कर रहे थे। वहीं, रामचरितमानस पर बयान से विवादों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Murya) को भी राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है। उनको इतना बड़ा कद देने से साफ हो गया है कि रामचरितमानस को लेकर उनके बयान को सपा कहीं से गलत नहीं मान रही है।
यह है सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी
1-अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष
2-किरनमय नन्दा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
3- प्रो0 रामगोपाल यादव राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव
4-मोहम्मद आज़म खाँ राष्ट्रीय महासचिव
5-शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव
6-रवि प्रकाश वर्मा राष्ट्रीय महासचिव
7-बलराम यादव राष्ट्रीय महासचिव
8-स्वामी प्रसाद मौर्या राष्ट्रीय महासचिव
9-विशम्भर प्रसाद निषाद राष्ट्रीय महासचिव
10-अवधेश प्रसाद राष्ट्रीय महासचिव
11- इन्द्रजीत सरोज राष्ट्रीय महासचिव
12- रामजीलाल सुमन राष्ट्रीय महासचिव
13-लालजी वर्मा राष्ट्रीय महासचिव
14-रामअचल राजभर राष्ट्रीय महासचिव
15-जो एण्टोनी राष्ट्रीय महासचिव
16-हरेन्द्र मलिक राष्ट्रीय महासचिव
17-नीरज चौधरी राष्ट्रीय महासचिव
18-सुदीप रंजन सेन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
19-डॉ मधु गुप्ता राष्ट्रीय सचिव
20- कमाल अख्तर राष्ट्रीय सचिव