UP IPS Transfer: यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

Once again a big administrative reshuffle in UP, 11 IPS officers transferred, know who got the deployment

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. प्रदेश में 11 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं. यह सभी अधिकारी डीजीपी मुख्यालय पर अटैच या प्रतीक्षारत थे. 

देखें किसे कहां मिली तैनाती


शफीक अहमद को प्रशिक्षण निदेशालय में एसपी के पद पर भेजा गया है. प्रतीक्षारत राजेश कुमार श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. डीजीपी मुख्यालय से अटैच अनीस अहमद अंसारी को एसपी मुख्यालय, राजकमल यादव को पीटीसी सीतापुर, सुभाष चंद्र शाक्य को एसआईटी ((विशेष अनुसंधान दल) लखनऊ, अनूप कुमार सिंह को तकनीकी सेवाएं, पूजा यादव को पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ बनाया गया है.

 वहीं, शैलेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, राधेश्याम को एसपी मुख्यालय, सुरेंद्र बहादुर को एसपी (लोक शिकायत) और मो. नेजाम हसन को एसपी नियम एवं ग्रन्थ (रूल्स एंड मैन्युअल) के पद पर भेजा गया है. 

इन 11 पुलिस अधीक्षक के हुए ट्रांसफर


नाम - वर्तमान तैनाती - नवीन तैनाती
शफीक अहमद - प्रतीक्षारत - पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण), प्रशिक्षण निदेशालय
राजेश कुमार श्रीवास्तव - प्रतीक्षारत - पुलिस अधीक्षक (वीआइपी) सुरक्षा मुख्यालय
अनीस अहमद अंसारी - संबद्ध डीजीपी मुख्यालय - पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), लखनऊ
राज कमल यादव - संबद्ध डीजीपी मुख्यालय - पुलिस अधीक्षक पीटीसी, सीतापुर
सुभाष चन्द्र शाक्य - संबद्ध डीजीपी मुख्यालय - पुलिस अधीक्षक एसआइटी, लखनऊ
अनूप कुमार सिंह - संबद्ध डीजीपी मुख्यालय - पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं, लखनऊ
पूजा यादव - संबद्ध डीजीपी मुख्यालय - पुलिस अधीक्षक (रेलवे), लखनऊ
शैलेश कुमार यादव - डीजीपी मुख्यालय - पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार), डीजीपी मुख्यालय
राधेश्याम - डीजीपी मुख्यालय - पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), लखनऊ
सुरेन्द्र बहादुर - डीजीपी मुख्यालय - पुलिस अधीक्षक (लोक शिकायत), डीजीपी मुख्यालय
मु.नेजाम हसन - डीजीपी मुख्यालय - पुलिस अधीक्षक नियम एवं ग्रंथ

नीचे देखें जिन आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए उनकी पूरी लिस्ट

Share this story