यूपी के मैनपुरी में शादी के 10 दिन बाद ससुराल से लापता हुई नवविवाहिता, पिता बोले- दहेज के लिए बेटी की हत्या कर शव को जलाया

Newlyweds who went missing from in-laws' house after 10 days of marriage in Mainpuri, UP, father said - burnt the dead body after killing the daughter for dowry

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले में 11 दिन पहले विवाह कर आई नवविवाहिता अचानक अपनी ससुराल से संदिग्ध तरीके से लापता हो गई। बेटी के लापता होने के बाद उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने जब मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले घर पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर केस दर्जकर नवविवाहिता की तलाश शुरूकर दी है। बता दें कि यह मामला दाऊदपुर का है। 

Noida News: नोएडा में होटल में हिडेन कैमरे से रिकॉर्ड करते थे Video, फिर वायरल करने की धमकी दे मांगते थे रुपए, गिरफ्तार

विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप


नवविवाहिता के पिता किशन चंद ने बताया कि बीते 10 अक्टूबर को उन्होंने अपनी बेटी शिवांगी की शादी नंद किशोर शाक्य के साथ की थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से दान-दहेज भी दिया था। लेकिन इसके बाद भी शिवांगी के ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल और एक सोने की चेन मांग कर उनकी बेटी को प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट करते थे। किशन चंद ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। 

घर पर ताला लगाकर फरार हुए ससुराल वाले


पिता की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जब मामले की जांच करने गांव पहुंची तो पता चला कि ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ग्रामीणों और मोहल्ले वालों से मामले की पूछताछ कर रही है। जिससे कि मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके। विवाहिता के मायके वालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति नंदकिशोर, जेठ अजयवीर, जसवीर, सुरजन, रवि, जेठानी किरन, सीता और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी किशनी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 

Share this story