Agra-Lucknow Expressway पर भीषण सड़क हादसा, बस-डीसीएम में भिड़ंत में 6 की मौत, 21 जख्मी

Agra Lucknow Expressway Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार की अलसुबह प्राइवेट बस और डीसीएम में भिड़न्त हो गई। इसके बाद बस खंदी में जा गिरी। इसमें छह सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 21 घायल सवारियों को घायल होने पर आसपास के अस्पतालों में भिजवाया है।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे नगला खंगर थाना क्षेत्र में एक बस जो लुधियाना से रायबरेली जा रही थी। उसके अंदर करीब 50 सवारियां बैठी हुई थीं। एक्सप्रेसवे पर 61 किलोमीटर पर पहुंचकर डीसीएम से टकराई और रेलिंग तोड़ती हुई नीचे जा गिरी।
सवारियों की चीख पुकार मचने लगी। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने दौड़कर सवारियों को बचाना शुरू किया। इसकी जानकारी तत्काल यूपीडा और नगला खंगर पुलिस को दी गई। पुलिस टीमों ने एंबुलेंस से घायल सवारियों को निकलवाकर अस्पताल भिजवाना शुरू किया।
एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। लगातार रेस्क्यू किया गया और 21 घायलों को तत्काल आसपास के हास्पीटलों में भिजवाया गया। 19 सवारियों को हल्की चोटें थीं जिनको दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया। वहीं छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतकों के बारे में जानकारी की जा रही है।
तितर बितर हो गया था सामान
बस के नीचे गिरते ही सवारियों का सामान इधर उधर बिखर गया। सवारियों के घायल होने के बाद भी उनको अपने कीमती सामान की चिंता थी। जब पुलिस आ गई तब सवारियों को सुरक्षा का अहसास हुआ।
महिलाओं और बच्चों की चीखें निकलीं
बस के अंदर सवार महिलाओं और बच्चों की चोटिल होने के बाद चीख पुकार मची हुई थी। लोगों द्वारा इनको सबसे पहले निकाला गया।
अधिकांश सवारियां नींद में थीं
जब हादसा हुआ तब अधिकांश सवारियां नींद में थीं। उनको हादसे की तब पता चली जब बस और डीसीएम में भिड़न्त के बाद तेज आवाज हुई और फिर बस खंदी में जा गिरी।
बस हादसे में घायल 22 सवारियों के नाम
1 बबलू पुत्र बिंदादीन निवासी परसाखेड़ा जाना मोराबा जिला उन्नाव
2 बालक पुत्र श्री पाल निवासी परसाखेड़ा जाना मोराबा जिला उन्नाव
3 संतोष पुत्र श्री पाल निवासी परसाखेड़ा जाना मोराबा जिला उन्नाव
4 रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार निवासी परसाखेड़ा जाना मोराबा जिला उन्नाव
5 संतोष पुत्र नन्हे निवासी परसाखेड़ा जाना मोराबा जिला उन्नाव
6 सुरजीत पुत्र राम चरण निवासी राजापुर कर्वी चित्रकूट
7 ज्योति पत्नी अजय पाल निवासी किदवई नगर कानपुर
8 अजय पुत्र मोहन लाल निवासी किदवई नगर कानपुर
09 कुरेसभा पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा जिला फतेहपुर
10 कुमारी रोशनी पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा जिला फतेहपुर
11 चंदा देवी पत्नी राम चरण निवासी कटवा थाना खागा जिला फतेहपुर
12 रामशरण पुत्र राजाराम निवासी कटवा थाना खागा जिला फतेहपुर
13 सुनील पुत्र गंगादीन निवासी कोसंबी थाना असोथर जिला फतेहपुर
14 कुमारी अनन्या पुत्री सुनील निवासी कोसंबी थाना असोथर जिला फतेहपुर
15 रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद निवासी इलाकुटबाथाना महाराजगंज जिला रायबरेली
16 नीलम पत्नी बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई रायबरेली
17 सोनू पुत्र सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
18 राकेश पुत्र परमेश्वर निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
19 राहुल पुत्र सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
20 किरण पत्नी पंकज निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
21 गणेश पुत्र जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा उन्नाव
22 दीपू पुत्र राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव