Hardoi Accident: हाईवे पर सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Wed, 25 Jan 2023

Hardoi News: हरदोई जिला में पिहानी थाना क्षेत्र के जहानीखेड़ा चौकी के तहत नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सुबह करीब आठ बजे हुई इस दुर्घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर की ओर से दो ट्रैक्टर ट्रॉली आ रहे थे। महमूदपुर सरैयां ओवरब्रिज के निकट पीछे से आ रहे कन्टेनर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक खीरी जिले के मैगलगंज थानाक्षेत्र के औरंगाबाद के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर बेनीमाधव त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज वीके शर्मा मौके पर पहुंचे और यातायात सामान्य कराया। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
Advertisement