हापुड़: माफिया यामीन उर्फ मुल्ला पर पुलिस-प्रशासन ने कसा शिकंजा, 50 लाख की संपत्ति कुर्क, पुलिस ने में ढोल बजाकर किया ऐलान

Hapur: Police-administration tightened its grip on Mafia Yameen alias Mulla, attached property worth 50 lakhs, police announced by playing drums

 आपराधिक गतिविधियों से लाखों की संपत्ति एकत्र करने वाले थाना कपूरपुर के गांव बझैडा कलां के अपराध माफिया यामीन उर्फ मुल्ला पर पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कसा है। जिलाधिकारी मेधा रूपम की संस्तुति पर तहसीलदार धौलाना प्रवीण कुमार और थाना कपूरपुर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम ने माफिया के 50 लाख रुपये के घर और पानी के प्लांट को कुर्क कर बोर्ड लगा दिया है।

Moradabad News: महिला सिपाही को वर्दी में फिल्मी गाने पर रील्स बनाना पड़ा भारी, मुरादाबाद एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

इससे पहले ढोल बजवाकर पूरे गांव में इसका ऐलान किया गया। वर्तमान में यामीन जेल में बंद है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव बझैडा कलां निवासी अपराध माफिया यामीन उर्फ मुल्ला सुसंगठित गिरोह बनाकर हत्या, लूट, चोरी, अवैध शराब और हथियारों की सप्लाई समेत कई आपराधिक धंधा करता है। गिरोह के अन्य सदस्यों संग मिलकर अपराध माफिया ने काले धंधों से काफी संपत्ति अर्जित की है।

बुलंदशहर के प्रापर्टी डीलर की कर दी थी हत्या

एसपी ने बताया कि 29 जून को थाना धौलाना के गांव सौलाना बस स्टैंड के निकट दिनदहाड़े जिला बुलंदशहर के रहने वाली प्रापर्टी डीलर संजय की गोली से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मामले में नामजद हत्यारोपित बझैड़ा कला निवासी मुल्ला यामीन को गिरफ्तार किया गया था।

यामीन उर्फ मुल्ला ने बुलंदशहर के थाना गुलावठी के गांव विलायतनगर के रहने वाली आशीष के कहने पर अपने साथी मुजफ्फरनगर के कमर अब्बास, मेरठ के असलम और बुलंदशहर के संदीप के साथ मिलकर संजय की हत्या की थी। यामीन उर्फ मुल्ला पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। वर्तमान में यामीन उर्फ मुल्ला जेल में बंद है। वर्ष 2007 में भी उसने धौलाना क्षेत्र में हत्याकांड को अंजाम दिया था।

Share this story