Hamirpur Crime News: पुरानी रंजिश के चलते 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, घर के आंगन में बैठकर छात्र कर रहा था पढ़ाई

Hamirpur Crime News: 11th class student shot dead due to old enmity, student was studying sitting in the courtyard of the house

Hamirpur News: हमीरपुर में चार लोगों ने इंटर के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय छात्र घर के आंगन में बैठकर पढ़ाई कर रहा था। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे पिता ने बेटे को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर मृतक छात्र के शव का को पोस्टमार्टम के लि भेज दिया है।

राठ कोतवाली क्षेत्र के सदर गांव के निवासी संतोष कुमार रैकवार ने बताया कि उसका पुत्र हरिश्चंद्र (17) जोकि क्षेत्र के बसेला गांव में स्थित एक विद्यालय में इंटरमीडिएट का छात्र है। बताया कि उसका पुत्र आज शाम के समय अपने मकान के आंगन में बैठ कर पढ़ाई कर रहा था। उसी दौरान सदर गांव के ही निवासी बाघराज प्रमोद शिवम व राजकुमार ने उसके पुत्र हरिश्चंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

आरोपियों से चल रहा था पुराना विवाद

बताया कि उक्त लोगों से उसका पुराना विवाद चल रहा है। उसने उक्त दबंगों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया था। बताया कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में सात लोग जेल भी भेजे गए थे। जो कि बीते 1 वर्ष पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आए हैं।

पुलिस ने कहा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

मृतक हरिश्चंद्र अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। जो कि अपने पीछे मां मिथिला के अलावा दो छोटी बहन क्रांती व कर्षनी को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गहनता से जांच कराई जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

Share this story