Moradabad News: महिला सिपाही को वर्दी में फिल्मी गाने पर रील्स बनाना पड़ा भारी, मुरादाबाद एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

Female constable had to make reels on film songs in uniform, Moradabad SSP ordered investigation

Woman Constable Mohini Video : इंटरनेट मीडिया पर खुद को फेमस करने और अपने प्रोफाइल पर लाइक कमेंट बढ़ाने के लिए अक्सर लोग अपनी हद पार कर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है।

एक्टिंग करते और डायलॉग बोलती दिखीं सिपाही


मुरादाबाद के एंटी रोमियो एस्कॉट में शामिल महिला सिपाही ने वर्दी में फिल्मी गाने पर खूब डांस किया और उसकी वीडियो भी बना डाली। इतना ही नहीं इंटरनेट मीडिया पर वाह वाही पाने के चक्कर में उसे वायरल भी कर दिया। महिला सिपाही वीडियो में अलग-अलग अंदाज में गानों पर एक्टिंग और डायलॉग बोलती हुई साफ नजर आ रही हैं।

फिल्म अभिनेत्री की तरह दिखाने की कोशिश


खुद को फिल्म एक्ट्रेस की तरह दिखाने की कोशिश कर रही है। इंस्टा रील वायरल होने के बाद मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल किसी ने किसी वीडियो को ट्वीट करके मुरादाबाद पुलिस को टैग कर दिया था। जिस पर मुरादाबाद पुलिस ने इसका जवाब दिया है।


पुलिस ने ट्वीटर पर दी जांच कराने की जानकारी


लिखा है- उक्त संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा दल को निर्देशित किया गया है। सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।


पुलिस वर्दी में बनाया था वीडियो


एंटी रोमियो टीम में मोहिनी नाम की महिला सिपाही कार्यरत है। महिला सिपाही आए दिन इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फिल्मी गानों पर वीडियो रील बनाती हैं। रील बनाते हुए समय वह पुलिस की वर्दी पहने रहती हैं। बुधवार को उनका एक वीडियो वायरल हो गया। इस मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी हेमंत कुटियाल ने जांच के आदेश दिए हैं। 


 

Share this story