Lakhimpur Kheri में बड़ा हादसा: सड़क पर जमा भीड़ पर चढ़ा दिया ट्रक, तीन की मौके पर मौत, 10 से ज्यादा जख्मी

Lakhimpur Kheri Accident: यूपी के लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) में शनिवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद सड़क पर जमा हुई भीड़ के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसा लखीमपुर-खीरी बहराइच रोड पर हुआ। एक स्कूटी और कार की टक्कर के बाद गुस्साए लोग सड़क पर इकट्ठा होकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार इसी बीच बहराइच की ओर से आ रहे ट्रक सड़क पर मौजूद लोगों के ऊपर चढ़ गया। जब तक लोग इधर-उधर हो पाते तीन लोग ट्रक के नीचे आ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 10 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। हादसे की खबर पाकर पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
उधर, सीएम कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि सीएम योगी ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।