योगी की तारीफ के बाद अब मायावती की बीएसपी में शामिल होगा अतीक परिवार? पत्नी की प्रयागराज से मेयर चुनाव लड़ने की तैयारी

इस साल अक्टूबर में लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए आए अतीक अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहादुर और ईमानदार बताकर उनकी तारीफ की तो इसके कई सियासी मायने निकाले जाने लगे। कुछ दिन बाद उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी योगी को सर्वसमाज का नेता बताया था लेकिन अब खबर आ रही है कि शाइस्ता अपने बेटे के साथ मायावती की बसपा में शामिल हो सकती हैं। वह प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
शाइस्ता से मायावती की मुलाकात अभी नहीं हुई लेकिन बताया जा जा रहा है कि दूसरे बड़े नेता उनसे मिल चुके हैं। मायावती ने भी मेयर टिकट को हां कर दिया है। बसपा कोऑर्डिनेटर इनके घर भी आये थे। तीन दिन में बसपा से टिकट का एलान होने की सम्भावना है। सू्त्रों के मुताबिक अतीक की पत्नी और बेटा बसपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इसके पहले नवम्बर में एक प्रेस कॉन्फेंस में शाइस्ता ने ऐलान किया था कि वह प्रयागराज से महापौर का चुनाव लड़ेंगी। शाइस्ता परवीन ने कहा था कि वह बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर गुजारिश करेंगी कि उन्हें बसपा और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के समर्थन से उम्मीदवार बनाया जाए।
असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM से समर्थन मांग लेने का किया था दावा
मीडिया से मुखातिब हुईं शाइस्ता ने कहा था कि यदि बसपा अपने टिकट पर चुनाव लड़ाए तो वह एआईएमआईएम से समर्थन मांग लेंगी। वह न्यूज रिपोर्टर्स क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि वह अतीक से मिलने गईं थीं। अतीक ने ही महापौर चुनाव लड़ने को कहा है।
सीएम योगी की भी की थी तारीफ
अतीक की पत्नी शाइस्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि योगी की तारीफ करने के पीछे कोई डर नहीं है। योगी सबके साथ इंसाफ करने वाले मुख्यमंत्री हैं। ऐसे मेरे परिवार के साथ भी न्याय करें। उन्होंने कहा कि वह दो पुलिस अधिकारियों के भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगी। एक अफसर की संपत्ति की जांच के लिए प्रार्थना पत्र तक देंगी। शाइस्ता ने जेल से लिखा अतीक का पत्र भी पढ़ा था।