अभिनेत्री Disha Patni अचानक बरेली में अपने घर पहुंची, मां के हाथ से बने खाए चिकन-चावल

अभिनेत्री दिशा पाटनी शुक्रवार शाम बरेली पहुंची। जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ खाना खाया। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों से बात भी की। परिवार के साथ उनके फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आये हैं। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। वह हिंदी और तेलगू समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
बरेली की रहने वाली हैं दिशा पाटनी
मशहूर फिल्म अभिनेत्री बरेली के चापुला चौराहा के पास की रहने वाली हैं। उन्होंने बरेली में अपने घर पहुंचकर अपनी मां पदमा पाटनी के साथ भी समय बिताया। उनके पिता जगदीश चंद पाटनी यूपी पुलिस में सीओ रहे हैं। वह यूपी पुलिस में कुछ समय पहले विजीलेंस से डीएसपी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
दिशा पाटनी ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 20़15 में तेलुगू फिल्म लोफर से की थी। वह एमएस धोनी में भी काम कर चुकी हैं। इसके बाद अनटोल्ड स्टोरी में भी छायी रहीं। वह अभी तक कई फिल्मों में छायी रहीं। यूपी की मूल निवासी दिशा पाटनी का बरेली स्थित घर पर आने का पता चलते ही उनकी झलक पाने के लिए पड़ोसी भी पहुंची।
सोशल मीडिया पर जो फोटो सामने आये हैं उनमें उनके घर पर बरेली पुलिस भी नजर आ रही है। बताया गया है कि वह शूटिंग के चलते व्यस्त हैं। जहां वह दिल्ली जाने के लिए रवाना हो गईं। उनके साथ निजी सुरक्षा भी साथ में थे। वह बरेली स्थित अपने घर से दिल्ली के लिए कार से गईं।