Hathras News: यूपी के हाथरस में डीसीएम और ट्रैक्टर की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 11 घायल, मातम में बदली सगाई की खुशियां

4 killed, 11 injured in DCM and tractor collision in Hathras, UP, happiness of engagement turned into mourning

Hathras News:  यूपी के हाथरस में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Hathras Road Accident)  हो गया है। आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर रूहेरी गांव के निकट डीसीएम और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं। जिसके बाद घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं 4 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव बाधनु निवासी कुछ लोग बेटी की सगाई के लिए आगरा जनपद के खंडोली गांव गए थे।

वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात कर सगाई कार्यक्रम होने के बाद परिवार के लोग और रिश्तेदार डीसीएम में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। तभी तभी थाना हाथरस गेट क्षेत्र के रूहेरी गांव के निकट ट्रैक्टर और डीसीएम में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद देर रात डीएम अर्चना वर्मा, एसपी देवेश पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल के साथ घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे।

जिला अस्पताल पहुंचे अधिकारी

बताया जा रहा है कि इस हादसे में नेकसे लाल पुत्र डालचंद, रिंकू पुत्र बाबूलाल, मिश्री लाल पुत्र जीतराम, बबलू पुत्र देशराज की मौके पर मौत हो गई। वहीं शिवम, जतिन, सुरेश, सुभाष, दिनेश, प्रेम सिंह, गोपाल, रवि कुमार, मनोज आदि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर एडीएम बसंत अग्रवाल, एसडीएम सासनी अंजली, तहसीलदार सदर व नायब तहसीलदार नीरज वाष्णेय आदि के अलावा तहसील की टीम भी जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।


 
 

Share this story