Moradabad News: मुरादाबाद में 2 महिला कॉन्स्टेबल की सड़क हादसे में मौत, ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रही थीं, परिवार में मचा कोहराम

moradabad news

Moradabad News: मुरादाबाद में 2 महिला कॉन्स्टेबल की हादसे में मौत हो गई। दोनों के शव रविवार की रात करीब 1 बजे बिलारी-सोनकपुर रोड पर पड़े मिले। हादसे के वक्त दोनों महिला कॉन्स्टेबल बिलारी थाने पर अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अपनी मूल तैनाती वाले थाने सोनकपुर को लौट रही थीं।

बिलारी सर्किल की CO सलोनी अग्रवाल ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों महिला कॉन्स्टेबल स्कूटी पर सवार थीं। बिलारी-सोनकपुर के बीच में सोनकपुर थाना क्षेत्र में गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने दोनों को टक्कर मारी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ सलोनी अग्रवाल और दूसरे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव मोर्चरी भिजवाए।

CO ने बताया कि दोनों कॉन्स्टेबल के नाम सविता(25 साल) और मीनू(22 साल) हैं। दोनों ही बुलंदशहर जनपद की रहने वाली हैं। दोनों की भर्ती 2021 बैच में हुई थी। सविता और मीनू की पोस्टिंग इन दिनों सोनकपुर थाने में थी। लेकिन उनकी ड्यूटी बिलारी में चल रही थी। सीओ का कहना है कि सविता के भाई उससे मिलने सोनकपुर आए थे। इसका पता चलने पर ड्यूटी पूरी करने के बाद दोनों कॉन्स्टेबल स्कूटी से सोनकपुर थाने जा रही थीं। तभी ये हादसा हुआ।

Share this story