Pilibhit News: पीलीभीत में सड़क हादसे में बच्चे समेत 2 की मौत:3 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर

Pilibhit News : पीलीभीत के न्यूरिया में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक न्यूरिया थाना क्षेत्र के जंगरोली आशा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय अनुज अपने साथ ही बहरुआ गांव के रहने वाले 22 वर्षीय जगपाल के साथ मोटरसाइकिल से मझोला की तरफ से गांव वापस लौट रहे थे। इस दौरान पीलीभीत की तरफ से मझोला की ओर जा रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के दौरान दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार 35 वर्षीय शादाब, 32 वर्षीय मेराज भी घायल हो गया। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार 8 वर्षीय मासूम बच्चे फैज की हादसे के दौरान मौत हो गई। साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहे अनुज की भी सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। जबकि उनका साथी जगपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलों को इलाज के लिए भेजा गया
हादसे की सूचना मिलने के बाद न्यूरिया थाना अध्यक्ष उदय वीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और 8 वर्षीय फैज और 25 वर्षीय अनुज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थाना अध्यक्ष न्यूरिया उदयवीर सिंह ने बताया किदो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। एक युवक और एक मासूम बच्चे की हादसे के दौरान मौत हुई है। अन्य लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।