Redmi 12C स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50 MP के कैमरे के साथ, जानिए फीचर्स और कीमत

Redmi 12C smartphone launched, with 50 MP camera, know features and price

Redmi 12C : चीनी कंपनी Redmi ने नए साल के अवसर पर अपना एक नया स्मार्टफोन Redmi 12C लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का एक बजट फोन है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 50 MP का मेन बैक कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 6 जीबी तक की रैम मिलती है।

Redmi 12C के फीचर्स

  • प्रोसेसर- कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया है।
  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.71 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही फोन में हाई resolution उपलब्ध रहेगा।
  • कैमरा- कंपनी ने अपने इस नए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2 MP का दूसरा कैमरा फ्लैश के साथ लगा हुआ है। तो वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी- इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही फोन में 10 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
  • रैम और मेमोरी- रेडमी ने इस फोन में 6 GB तक की LPDDR4X RAM (वर्चुअल रैम) दी है। तो वहीं स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
  • वजन- इस फोन का वजन 192 ग्राम है।
  • ओएस- यह फोन Android 12 पर आधारित MIUI 13 पर काम करेगा।
  • मोटाई- इस स्मार्टफोन की मोटाई 8.77mm रखी गई है।
  • नेटवर्क- यह एक 4G स्मार्टफोन है।
  • अन्य फीचर्स- इस फोन में फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई फाई और 3.5 एमएम जैक जैसे सभी फीचर्स भी मौजूद हैं।

Redmi 12C की कीमत और उपलब्धता

रेडमी ने अपने Redmi 12C स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में पेश किया है। फोन के 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 8,385 रुपये है। तो वहीं फोन के 4 GB रैम, 128 GB स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 9,585 रुपये और 6 GB रैम, 128 GB की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 10,784 रुपये है।

यह फोन भारत में कब लॉंच होगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन फिलहाल कंपनी भारत में 5 जनवरी को अपनी Redmi Note 12 सीरीज से नए स्मार्टफोन पेश करने जा रही है।

Share this story