OnePlus के नए 5G फोन में 100W की चार्जिंग और 50MP कैमरा, प्रोसेसर भी दमदार

वनप्लस के नए स्मार्टफोन OnePlus 11 का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। लॉन्च से पहले ही यह फोन काफी चर्चा में आ गया है। कुछ दिन पहले इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C और बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। अब यह TENAA पर भी लिस्ट हो गया है। TENAA लिस्टिंग में वनप्लस 11 के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे दी गई है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 120Hz के डिस्प्ले और 100W की चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल।
वनप्लस 11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
TENAA लिस्टिंग की मानें तो फोन में कंपनी 3216x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का क्वॉड एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन दो वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी और 16जीबी+512जीबी में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर करने वाली है।
फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरा मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। लिस्टिंग में कहा गया है कि यह फोन केवल 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा।
वनप्लस 11 अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करेगा। कंपनी का यह फोन 7 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा।