boAt ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच; फीचर्स महंगी वॉच जैसे और कीमत ₹2000 से कम

boAt launches new smartwatch; Features Expensive Watch Like And Price Less Than ₹ 2000

भारतीय ऑडियो मार्केट की टॉप कंपनियों में शामिल boAt तेजी से अपना वियरेबल मार्केट भी बढ़ा रही है और अब एक नई स्मार्टवॉच लेकर आई है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में नई boAt Wave Electra Smartwatch लॉन्च की है। इस अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच की टक्कर Noise Colorfit Loop और Amazfit Pop 2 जैसे विकल्पों से होगी।

नई स्मार्टवॉच के साथ बोट का फोकस कम कीमत में दमदार फीचर्स देने पर है और बड़े डिस्प्ले के अलावा इसमें लगभग सभी बेसिक हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा नई वॉच की मदद से यूजर्स को हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग करने का विकल्प भी मिलेगा। साथ ही इसे प्रीमियम एल्युमिनियम एलॉय डिजाइन के साथ उतारा गया है।

नई boAt Wave Electra में चौकोर डायल दिया गया है और 1.81 इंच का डिस्प्ले HD रेजॉल्यूशन के साथ 550nits की पीक ब्राइटनेस देता है। यह वॉच डस्ट, स्वेट और स्प्लैश रेसिस्टेंट भी है, यानी कि कलाई पर पसीना आने या पानी की हल्की छीटों से इसके खराब होने का कोई डर नहीं है। इसे कई स्ट्रैप ऑप्शंस के साथ खरीदने का विकल्प मिलेगा।


100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट


स्वास्थ्य से जुड़े ढेरों फीचर्स और ट्रैकर्स को वॉच का हिस्सा बनाया गया है, जिनमें हार्ट रेट मॉनीटर, SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर शामिल है। इसमें डेली ऐक्टिविटी ट्रैकिंग, ब्रीदिंग ट्रेनिंग और हाइड्रेशन अलर्ट जैसे फीचर्स के अलावा 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी दिया गया है। डिवाइस में गूगल असिस्टेंट और Siri असिस्टेंट भी दिए गए हैं।


हैंड्स-फ्री कॉलिंग अब होगी आसान


बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ यूजर्स आसानी से ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं। वॉच में 50 कॉन्टैक्ट्स तक सेव करने का विकल्प भी दिया गया है और डायल पैड भी मिलता है। म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल्स के अलावा मौसम के अपडेट्स और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स को इसका हिस्सा बनाया गया है और इसमें दो बिल्ट-इन गेम्स भी मिलते हैं।


अमेजन पर इतनी कीमत में मिलेगी स्मार्टवॉच


कंपनी का दावा है कि boAt Wave Electra से सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी और ब्लूटूथ इस्तेमाल करने पर इसे 2 दिन तक बिना चार्ज किए इस्तेमाल किया जा सकेगा। वॉच को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 24 दिसंबर से Amazon पर शुरू होगी और इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। 


 

Share this story