उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस देहरादून-मसूरी रूट पर गहरी खाई में गिरी, मदद के लिए मची चीख-पुकार; 4 की मौत; कई यात्री घायल

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी रोडवेज बस गहरी खाई में गिर गई। रोडवेज बस के गहरी खाई में गिरने से बस यात्रियों की मदद के लिए चीख-पुकार मच गई। रोडवेज बस के गिरने की आवास के सुनकर लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े।
लेकिन,बस के गहरी खाई में गिरने की वजह से मदद कर रहे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस रविवार दोपहर को मसूरी देहरादून रूट पर आईटीबीपी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। बस में सवार कई यात्री घायल हुए हैं।सूत्रों की माने तो चार बस यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक सात साल की बच्ची भी शामिल है। हादसे वक्त रोडवेज बस में करीब-करीब 35 यात्री सवार थे।
स्थानई लोगों ने बस दुर्घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस-प्रशासन को दी। बस के गहरी खाई में गिरने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की मदद के लिए 108 एंबुलेंस सेवा भी मौके पर मौजूद है।
बस के गहरी खाई में गिरने के बाद यात्रियों में मदद के लिए चीख पुकार मच गई। रोड एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही आईटीबीपी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। खाई में गिरी बस से घायल यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए आईटीबीपी जवान रस्सी सहित कई उपकरण लेकर मौके पर पहुंच चुके हैं।