OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता का निधन, हाईराइज बिल्डिंग से गिरे

OYO founder Ritesh Agarwal's father dies after falling from highrise building

OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) के पिता रमेश अग्रवाल (Ramesh Agarwal) का शुक्रवार को निधन हो गया। हरियाणा पुलिस के अनुसार रमेश अग्रवाल का हाईराइज बिल्डिंग से गिरने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। परिजनों से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि रमेश अग्रवाल 20वीं मंजिल से गिरे हैं। गुरुग्राम पुलिस घटनास्थल पर घेराबंदी कर मामले की जांच कर रही है।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे


पुलिस के अनुसार अधिक ऊंचाई से गिरने के कारण रमेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बता दें हाल ही में रितेश अग्रवाल की शादी हुई है। वह अपनी शादी का कार्ड पीएम मोदी को भी देकर आए थे। रितेश अग्रवाल ने फार्मेशन वेंचर्स की डायरेक्टर गीतांशा सूद की शादी की है।

Share this story