डेढ़ लाख के इनामी डकैत Keshav Gurjar मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 10 साल से चल रहा है फरार

Dacoit Keshav Gurjar Arrest : एक महीने से डकैत केशव गुर्जर (Dacoit Keshav Gurjar) की तलाश कर रही धौलपुर पुलिस (Dholpur Police) को आखिरकार सफलता मिल गई। सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि धौलपुर पुलिस जनवरी से लगातार डकैत केशव गुर्जर की मॉन्टरयिंग कर रही थी। रविवार को जब एक बार फिर पुलिस को केशव के चंबल के बीहड़ों में होने की सूचना मिली। तो एसपी धर्मेंद्र सिंह टीम लेकर मौके पर पहुंचे। यहां सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के सोहन बाबा के मंदिर के पास पुलिस ने डेरा जमाया।
इसके बाद सोमवार सुबह 5:00 से फिर से सर्चिंग शुरू की गई। लगातार तलाशी किए जाने के बाद आखिरकार पुलिस को डकैत केशव गुर्जर दिख गया। पुलिस को देखकर डकैत केशव गुर्जर ने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इसमें केशव गुर्जर के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डकैत के पैर में गोली लगने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है।
रिपोटर्स के अनुसार जनवरी में जब पुलिस ने केशव गुर्जर को ढूंढ़ने के लिए अभियान चलाया था। तब इस दौरान भी डकैत केशव गुर्जर एक बार पकड़ा गया। 9 जनवरी को केशव को चंबल के पास पुलिस ने ढूंढ निकाला था। लेकिन, एक चरवाहे ने केशव को इशारों में कुछ सिग्नल दिया । इसके बाद डकैत केशव गुर्जर वहां से भाग निकला। पुलिस ने घटना के दौरान फायर नहीं किया, क्योंकि इससे ग्रामीणों को नुकसान हो सकता था। इसके बाद फिर से डकैत केशव गुर्जर की तलाश शुरू हो गई , 30 जनवरी की सुबह आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और अब डकैत केशव गुर्जर पुलिस की गिरफ्त में हैं।
10 साल से चल रहा है फरार
राजस्थान यूपी और एमपी पुलिस की नाक में दम करने वाला डकैत केशव गुर्जर पिछले 10 सला से फरार है। वो गैंगस्टर्स की तरह काम करता है। केशव की शादी नहीं हुई है और ना ही उसकी कोई गर्लफ्रेंड है। रिपोटर्स के अनुसार डकैत केशव गुर्जर गैंगस्टर्स की तरह फोन कॉल कर फिरौती वसूलता है। हालांकि अब तक उस पर हत्या का भी एक ही मुकदमा दर्ज है। केशव पर अब तक एक लाख 15 हजार रुपये के इनाम घोषित था।