Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन के ट्रक से टकरा जाने से 11 लोगों की मौत, एक दर्जन अन्य घायल

Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो (Chhattisgarh Road Accident 11 Killed) गई और करीब 1 दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के चलते इलाके में चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार देर रात भाटापारा थाना क्षेत्र के खमरिया गांव के पास एक पिकअप वैन के ट्रक से टकरा जाने से चार बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिमगा इलाके के खिलोरा गांव के रहने वाले पीड़ित अर्जुनी इलाके में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। इसके साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।