Dhanbad Ashirwad Tower Fire: धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, अब तक 3 की मौत, कई लोग फंसे होने की आशंका

Dhanbad Ashirwad Tower Fire: Fierce fire in Dhanbad's Ashirwad Tower, 3 killed so far, many feared trapped

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में भीषण  आग (Dhanbad Ashirwad Tower)  लगी है।  आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई है।  बता दें कि शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के पास आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई. जिसके बाद लोगो में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक इस घटना में अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 

यह आग धीरे-धीरे भयावह रूप लेती जा रही है. दमकल की तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आशीर्वाद टावर में कितने लोग फंसे हुए हैं, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है. बिल्डिंग में लगी आग दूर से ही दिख रही है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चौथी मंजिल पर रहने वाले पंकज अग्रवाल की बेटी की शादी थी। उनके फ्लैट में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं।

आग पर काबू पाने के लिये आने वाली गाड़ियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिये शक्ति मंदिर रोड को पुलिस ने बंद करा दिया है। घटनास्थल पर सैंकड़ों की संख्या में भीड़ लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक दस मंजिला आशीर्वाद टॉवर में कुल 70 फ्लैट हैं।

दो दिन पहले क्लीनिक में लगी थी आग

28 जनवरी की रात धनबाद के हाजरा अस्पताल में आग लगने से पांच लोगों की मौत को अभी हफ्ते भर भी नहीं बीते थे कि अस्पताल के समीप शक्ति मंदिर के पास स्थित आशीर्वाद टॉवर की चौथी मंजिल में भीषण आग लग गयी है।
 

Share this story