कौन हैं ये महिला विधायक, जिन्हें कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा...गोद में 4 माह का बच्चा और हो गया सजा का ऐलान

Who is this female MLA, who was sentenced to 5 years by the court ... with a 4-month-old baby in her lap and the sentence was announced

रांची, कांग्रेस के लिए झारखंड से एक बुरी खबर सामने आई है। झारखंड के रामगढ़ के चर्चित गोली कांड में यहां से विधायक ममता देवी को हजारीबाग जिला कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है। करीब-करीब उनकी विधानसभा की सदस्यता का जाना भी तय हो गया है। इस मामले में ममता देवी के अलवा भाजपा नेता राजीव जायसवाल सहित 13 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जिन्हें पांच-पांच की सजा सुनाई गई है।

दलीलें सुनने के बाद जज ने सुनाया फैसला


दरअसल, मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे  हजारीबाग एमपी एमएलए कोर्ट में 2016 में रामगढ़ के चर्चित गोला गोली कांड की सुनवाई शुरू हुई। जहां बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार और सरकार की ओर से अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने अदालत में अपनी-अपनी दलीलें रखीं। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जज ने शाम करीब 4 बजे सजा का ऐलान कर दिया। बता दें क‍ि गोला गोलीकांड के एक मामले में बीते 30 अगस्‍त को ममता देवी समेत 8 को 3-3 माह की सजा सुनाई जा चुकी है।

जानिए क्या है वह मामला, जिसमें विधायको जाना पड़ रहा है जेल


बता दें कि यह मामला आज से 6 साल पहले यानि 29 अगस्त, 2016 का है। जब रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में आइपीएल फैक्टरी गेट के पास कंपनी को बंद कराने को लेकर कांग्रेस विधायक ममता देवी के नेतृत्‍व में नागरिक चेतना मंच के बैनर तले हजारों की संख्या में लोगों ने धरना दे रहे थे। इस दौरान विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते गोलीबारी भी होने लगी। इसे देखते हुए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। जहां इस घटना में दो आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। तो वहीं दर्जनों लोग घायल हुए थे। जिसे लेकर गोला बीडीओ दिनेश कुमार सुरीन ने रजरप्पा थाना में मामला दर्ज कराया था। इस पूरे मामले में 50 नामजद और करीब 500 अज्ञात आरोपी बनाए गए थे। जिसमें विधायक ममता देवी को प्रमुख्य आरोपी बनाया गया था।

4 माह के बच्चे को लेकर कोर्ट पहुंची थीं विधायक


 हजारीबाग कोर्ट में सुनवाई के दौरान तमाम कांग्रेस नेता पहुंचे हुए थे। न्यायालय में सुबह से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मी पहले से लगे हुए थे। इस दौरान अदालत के सामने नारेबाजी भी की गई। वहीं विधायक ममता देवी अपने  चार माह के बच्चे को गोद में लेकर पहुंची हुई थीं। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने इमोशन कार्ड खेलते हुए कहा कि चार माह के बच्चे को मां से दूर किया जा रहा है। रामगढ विधानसभा की जनता इसका जवाब देगी। विधायक के पति बजरंग महतो ने कहा कि उनकी पत्नी रामगढ़ विधानसभा की जनता के लिए दूसरी बार जेल गई हैं। वही उनको बाहर लेकर आएगी।

Share this story