आंध्र प्रदेश में YSRCP और TDP कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, कई वाहनों में लगाई गई आग, धारा 144 लागू

Violent clash between YSRCP and TDP workers in Andhra Pradesh, several vehicles torched, Section 144 invoked

आंध्र प्रदेश में हिंसक झड़पें होने की जानकारी सामने आई है। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP और पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP के कार्यकर्ताओं के भिड़ जाने से ये झड़पें हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों ओर से पथराव भी हुआ है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों को भी इस बीच आग के हवाले कर दिया है। इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

10 लोग हिरासत में लिए गए, धारा 144 लागू


पलनाडू जिले के माचेरला कस्बे में एक कार्यक्रम में हुए इस हिंसक झड़प में एक दूसरे पर पथराव किया गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इसमें शामिल कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पलनाडु एसपी वाई रवि शंकर रेड्डी के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है और शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। 

पुलिस ने लोगों को जबरन हटाया


हिंसा की जानकारी मिलते ही पुलिस भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंच गए हैं। पुलिस ने हिंसा की घटना बढ़ती देख हल्का बल प्रयोग भी किया और लोगों को तितर बितर कर दिया है। पुलिस लोगों को समझाने का भी प्रयास करती दिखी। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग लाठी डंडे उठाए दिख रहे हैं।

घर में भी दिखीं आग की लपटें


बता दें कि इस हिंसा की वीडियो सामने आने पर दिखाई दिया कि एक घर में भी आग लगी है। आग की लपटें काफी ऊंची दिखाई दे रही है। इस हिंसक झड़प की शुरुआत तब हुई जब टीडीपी कार्यकर्ता माचेरला में वाईएसआरसीपी सरकार के खिलाफ रैली करने जा रहे थे और दोनों पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए और पथराव किया। देखते ही देखते मामला बढ़ता चला गया और बात आगजनी तक आ पहुंची।

Share this story