मध्य प्रदेश में मंदिर के गुंबद से टकरा क्रैश हुआ ट्रेनी प्लेन, पायलट की मौत
Fri, 6 Jan 2023

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में एक ट्रेनी विमान क्रैश (Trainee plane crashes) हो गया है। रीवा (Rewa) के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में मंदिर के गुंबद से टकरा कर प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन में मौजूद पायलट और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें संजय गांधी अस्पताल में कराया गया। यहां सीनियर पायलट की मौत हो गई। पायलट प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया।