ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 3 किमी तक कार के बोनट पर लटकाकर घुमाया, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

Traffic policeman was made to hang on the bonnet of the car for 3 km, accused driver arrested

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में कार के बोनट पर ट्रैफिक पुलिस का जवान लटका हुआ है और कार तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. तीन किलोमीटर बाद कार रोकी गई और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया गया है.


गनीमत रही की पूरे कांड में ट्रैफिक पुलिस के जवान को चोट नहीं आई. नहीं तो कुछ भी हो सकता था. पुलिस के मुताबिक गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान चेकिंग से बचने के लिए आरोपी कार चालक ने भागने का प्रयास किया था.
इंदौर के सत्यसाईं चौराहे पर यातायात व्यवस्था के तहत चालानी कार्रवाई चल रही थी. इसी दौरान MP 07 MB 0099 नंबर की कार को ट्रैफिक पुलिस के जवान शिव सिंह ने रुकने का इशारा किया. मगर, कार चालक ने रुकने की जगह कार की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा.


कार की स्पीड बढ़ते देख शिव सिंह उनके बोनट पर लटक गए और चालक को गाड़ी रोकने को कहा. कार के बोनट पर लटके हुए ट्रैफिक पुलिस को देखकर भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और कार को वहां से भगाकर ले गया.
दिन-दहाड़े घटी इस घटना के दौरान शिव सिंह के साथ मौजूद सूबेदार सुरेंद्र सिंह भी कार के पीछे दौड़े. मगर, कार बहुत आगे निकल गई. इसके बाद सुरेंद्र सिंह बुलट से कार का पीछा करने लगे.



करीब तीन किलोमीटर तक शिव सिंह कार के बोनट पर लटके रहे और कार चालक उनकी जान जोखिम में डालकर कार भगाता रहा. फिर कार के सामने सुरेंद्र सिंह ने अपनी बाइक लगा दी. तब कहीं जाकर कार चालक ने गाड़ी रोकी.
इसके बाद पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ ट्रैफिक उल्लंघन सहित पुलिसकर्मी की जान जोखिम में डालने के आरोप में केस दर्ज किया है.
TAGS

Share this story