अच्छी नहीं थी कांग्रेस की स्थिति, वीरभद्र कार्ड से जीते; CM पद पर प्रतिभा सिंह ने जता दिया हक

The condition of Congress was not good, Virbhadra won with the card; Pratibha Singh has expressed her right on the post of CM

हिमाचल प्रदेश में जीत मिलने के बाद कांग्रेस के सामने असली चुनौती 'कप्तान' चुनने की है। मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी में गुटबाजी के आसार के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपने परिवार का हक जता दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव में कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन वीरभद्र सिंह जी के नाम पर जनता ने कांग्रेस को वोट दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि हाईकमान मुख्यमंत्री का फैसला करेगा, लेकिन जनता की इच्छा को ध्यान में रखा जाएगा। वीरभद्र सिंह की पत्नी ने यह भी कहा कि 2024 लोकसभा का चुनाव भी नजदीक है और इसे भी ध्यान में रखा जाए।

मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा और विधायक दल की बैठक से पहले एक न्यूज चैनल से बातचीत में प्रतिभा सिंह ने कहा, ''नेतृत्व किसके हाथ दी जाए, यह संवेदनशील विषय है। लोग इसको बड़ी गंभीरता से देख रहे हैं। लोगों को लगता है कि हमारी भावनाओं की कद्र होनी चाहिए। जब हम यह चुनाव लड़ रहे थे, हमने देखा कि हमारी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है तो हमने वीरभद्र सिंह जी का कार्ड खेला। उन्हीं का नाम लिया, उन्हीं के काम गिनाए, उन्हीं के नाम पर लोगों ने वोट दिए कांग्रेस को। उन्होंने कहा कि हम वीरभद्र सिंह जो को श्रद्धांजलि के तौर पर वोट दे रहे हैं। अब लोगों की भावना है कि इस परिवार ने लंबे समय तक सेवा की है तो अगर यह मौका इस परिवार को दिया जाएगा तो वे भी उसी तरह (वीरभद्र सिंह की तरह) निभाएंगे।''

प्रतिभा सिंह ने कहा कि हाईकमान भी इस मुद्दे को संजीदगी से देखेगी। वह सबकी राय भी लेंगे। गांधी परिवार का बहुत बड़ा वरदहस्त इस परिवार के साथ रहा है। इंदिरा गांधी जी ने ही वीरभद्र सिंह को मुख्यमंत्री बनाकर हिमाचल भेजा था और उन्हें काम करने की पूरी छूट दी थी। जब उन्होंने सांसद के रूप में उनका काम देखा था। यह पूछने पर कि सुखविंदर सिंह सुक्खू का दावा करना क्या ठीक है? प्रतिभा ने कहा, ''यह मेरे से क्यों पूछ रहे हैं कि ठीक है या नहीं। हर किसी को हक है, चाहे वह जीता हुआ विधायक है, कोई भी क्लेम कर सकता है कि मुझे बनाया जाए। लेकिन यह तो हाईकमान को देखना है। यह कोई बच्चों का खेल नहीं। आखिरकार आप पूरे प्रदेश की कमान किसी के हाथ दे रहे हैं। एक सही व्यक्ति होना चाहिए, जिसके पास अनुभव हो, जिसके सोचने का ढंग हो, जो सरकार को अच्छे से चलाए। 2024 का चुनाव बहुत नजदीक है। हमें उसे भी जीतना है, यह ध्यान में रखना है।''

रेस में कुछ और नाम


एक तरफ जहां प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री पद पर अपने परिवार का हक जताकर अपने और बेटे विक्रमादित्य की दावेदारी पेश कर दी है तो कुछ नेता भी रेस में शामिल हैं। नदौन से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू और हरोली से जीते मुकेश अग्निहोत्री भी मुख्यमंत्री पद पाने के इच्छुक हैं। कांग्रेस की जीत में दोनों अपनी भूमिका की चर्चा करने से नहीं चूक रहे हैं। आज शाम शिमला में विधायक दल की बैठक होगी इसमें प्रस्ताव पास करके आलाकमान को मुख्यमंत्री पद पर फैसले के लिए अधिकृत किया जा सकता है।

Share this story