हिमाचल चुनाव में बगावत की मार! निर्दलीय नामांकनों ने बढ़ाईं भाजपा की मुश्किलें

Rebellion hit in Himachal elections! Independent nominations increased BJP's troubles

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में भाजपा के चार बागी नेताओं ने निर्दलीय नामांकन भर कर पार्टी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर से कृपाल परमार ने आजाद नामांकन भर कर भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया के समक्ष खुली चुनौती पेश कर दी है। वहीं, विधानसभा क्षेत्र इंदौरा से मनोहर धीमान ने नामांकन दर्ज कर भाजपा की मौजूदा विधायक रीता धीमान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 


जस्वां प्रागपुर हल्के से संजय पाराशर ने नामांकन भर कर विक्रम ठाकुर के समीकरणों को बिगाड़ दिया है। इसके अलावा ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र छोड़कर देहरा से चुनाव लड़ने वाले रमेश के सामने देहरा के मौजूदा विधायक होशियार सिंह के रूप में पहाड़ जैसी विशाल चुनौती रहेगी। विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा से कुलसुभाष चौधरी ने 25 तारीख को नामांकन भरने का ऐलान कर दिया है। अगर वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हैं तो इससे पवन काजल की राह मुश्किल हो सकती है।

यूपी के कुशीनगर में ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो हुआ वायरल, यात्रियों की आवाजाही भी रोकी

नतीजों पर पड़ेगा असर!


इस तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े जिला कांगड़ा में भाजपा की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिखाई दे रही हैं। कांग्रेस पार्टी में भी बगावत की आशंकाएं दिखाई दे रही थीं, मगर शीर्ष नेतृत्व के दखल और टिकट आवंटन से इन बागी चेहरों को मैनेज कर लिया। मगर काफी मान मनोव्वल के बाद भी भाजपा अपने बागी नेताओं को मना नहीं पाई। इसका सीधा सीधा असर चुनावी भाजपा के नतीजों पर देखने को मिल सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बगावत का भाजपा और कांग्रेस को कितना नुकसान झेलना पड़ता है।

Share this story