पंजाब के तरन तारन में पुलिस चौकी पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, यह कुख्यात गैंगस्टर रिंडा का पैतृक गांव है

चंडीगढ़. पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है। इससे पहले भी मोहाली के इंटेलिजेंस मुख्यालय पर राकेट लॉन्चर से हमला किया गया था। इस हमले के बाद पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि इस हमले में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अटैक से पुलिस थाने की बिल्डिंग को जरूर क्षति पहुंची है। अटैक के बाद सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। पंजाब पुलिस के अनुसार यह हमला शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे किया गया है।
कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा का पैतृक गांव है
यह हमला तरन तारन के सरहाली पुलिस थाने को टारगेट करके किया गया। कहा जा रहा है कि अटैक पहले कहीं और गिरा, फिर डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन पर आया। यानी रॉकेट लॉन्चर ने पहले गेट या पिलर को तोड़ा और फिर थाने के अंदर गया। सूत्रों के अनुसार सरहाली कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा का पैतृक स्थान है, जिसकी कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में मौत होने का संदेह था। सूत्रों का कहना है कि रॉकेट को सीधे टार्गेट(ricochet) नहीं किया गया था। इससे इसने थाने को टक्कर मारी, इसलिए नुकसान कम हुआ है। सीधी टक्कर से काफी नुकसान हो सकता था।