अजमेर में तेज रफ्तार के कहर ने छीन लीं 4 जिंदगियां, कार और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत

High speed havoc snatched 4 lives in Ajmer, fierce collision between car and trailer

4 died in road accident in Ajmer:  राजस्थान के अजमेर जिले के मसूदा में सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जिले के बांदनवाड़ा के निकट गुरुवार को तेज रफ्तार के कहर ने चार जिंदगियां छीन लीं। यहां एक कार और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 3 जनों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल ने बांदनवाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह कुल जान गंवाने लागों की संख्या 4 हो गई।  हादसे का शिकार सभी लोग कार में सवार थे। 


4 जने मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे थे

जानकारी के मुताबिक कार में सवार 4 जने मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे थे। हादसा बांदनवाड़ा के निकट नेशनल हाइवे 48 पर हुआ। कार और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हुई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए. कार में सवार चार जनों को निकाला गया। जहां तीन जने मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। जबकि एक जने को बांदनवाड़ा अस्पताल पहुचाया गया। जहां इलाज के दौरान चौथे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। 

हादसे के बाद लग गया जाम

हादसे की जानकारी मिलते ही भिनाय थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया।  पुलिस ने बांदनवाड़ा अस्पताल शव रवाना किए। वहीं सड़क पर लगे लंबे जाम को खुलवा कर यातायात सुचारू करवाया गया। बताया जा रहा है कि चारों मृतक शाहपुरा कोटपूतली के निवासी हैं। फिलहाल सभी के मृतकों के शव बांदनवाड़ा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी है।


 

Share this story