हरियाणा के रेवाड़ी में ईको और एसेंट कार की भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत; शादी से लौट रहा था परिवार

Eeco and Ascent car collision in Haryana's Rewari, 3 people died tragically; family was returning from marriage

हरियाणा के रेवाड़ी के कोसली उपमंडल स्थित गुजरीवास टोल प्लाजा के निकट तेज रफ्तार एसेंट कार और ईको कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। रात करीब डेढ़ बजे यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना में एसेंट कार चला रहे युवक, ईको कार के चालक व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं छह सात लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शादी से लौट रहा था परिवार


रतनथल गांव निवासी प्रहलाद सिंह की बव्वा गांव में अपनी एक रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में गए थे। उन्होंने गांव के ही रहने वाले नरेश की ईको कार को बुक किया था। प्रहलाद व परिवार के अन्य सदस्य ईको कार में सवार होकर शनिवार को शादी में गए थे। रात करीब डेढ़ बजे सभी वापस अपने गांव लौट रहे थे।

नाहड़ और लुखी गांव के बीच में स्थित गुजरीवास टोल प्लाजा के निकट कनीना की तरफ से आ रही एसेंट कार ने उनकी ईको कार को टक्कर मार दी। दोनों कारों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसेंट कार चला रहे चालक झज्जर जिला के गांव वाजीदपुर विरोहड़ निवासी प्रवीण, ईको कार चला रहे नरेश व प्रहलाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार प्रहलाद के भाई बिक्रम, पवन और चार-पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों को कार के अगले हिस्से को तोड़कर निकाला गया।

एसेंट कार में मिली शराब की बोतल


मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो एसेंट कार में से शराब की बोतलें मिली है। इससे माना जा रहा है कि कार सवार ने शराब पी हुई थी और नशे की हालत में ही उसने ईको कार को टक्कर मारी। हादसे के बाद गांव रतनथल में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है।

Share this story