राजस्थान के हनुमानगढ़ में कार-ट्रक की टक्कर, 5 लोगों की मौत
Sun, 1 Jan 2023

राजस्थान के हनुमानगढ़ के बिसरासर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां कार और ट्रक की टक्कर होने से 5 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बीकानेर अस्पताल रेफर किया गया है.
हनुमानगढ़ के मेगा हाईवे पर बिसरासर गांव में कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल एक शख्स को बीकानेर के पल्लू अस्पताल रेफर किया गया है. देर रात हुई इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. पल्लू थाना पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है.