CM शिंदे का ऐलान-महाराष्ट्र में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, तेल पर वैट कम करेगी सरकार

Maharashtra Government: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के साथ ही जल्द ही लोगों को सस्ता पेट्रोल और डीजल मुहैया हो सकता है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट घटाने जा रही है. वैट घटाने का फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा. शिंदे ने इस बात का ऐलान विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद किया है.
एक्टर Arjun Kapoor की बहन Anshula Kapoor कैमरे के सामने ही उतार दी ब्रा, Priyanka Chopra ने किया ऐसा कमेंट, दंग रह जाएंगे निक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद कई बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल से वैट पहले ही कम किया जा चुका है. अब महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार चला रहे एकनाथ शिंदे ने भी ऐसा करने का ऐलान किया है. बीजेपी लगातार कांग्रेस शासित राज्यों से तेल के दाम कम करने के लिए वैट में कटौती करने की अपील करती रही है. अब महाराष्ट्र में भी बीजेपी शासित राज्यों की तरह तेल पर लगने वाला वैट कम किया जाएगा.