महाराष्ट्र में छात्रों से भरी बस पलटी, लोनावाला पिकनिक मनाने गए थे, दो की मौत, 40 से अधिक छात्र-छात्रा घायल

Bus full of students overturned in Maharashtra, went to Lonavala for picnic, two killed, more than 40 students injured

Picnic Bus overturned: महाराष्ट्र में छात्रों से भरी एक पिकनिक बस पलट गई। इस बस हादसा में कम से कम दो छात्रों की मौत हो गई जबकि करीब 47 छात्र घायल हो गए। घटना राज्य के रायगढ़ जिले के खोपोली कस्बे के पास एक पहाड़ी इलाके की है। रविवार की रात में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर का बस पर कंट्रोल नहीं रहा जिसके बाद यह हादसा हो गया।

पिकनिक गए थे छात्र, लौटते वक्त हुआ हादसा

एक अधिकारी ने बताया कि चेंबूर के एक कोचिंग सेंटर के करीब 50 छात्र निजी बस से लोनावाला हिल स्टेशन पिकनिक मनाने गए थे। ये सभी स्टूडेंट्स हाईस्कूल में पढ़ते हैं। रविवार की देर रात में बस वापस लौट रही थी। हिल स्टेशन से करीब 14 किलोमीटर दूर पुरानी मुंबई-पुणे हाइवे पर रात करीब आठ बजे मैजिक प्वाइंट पहाड़ी के पास बस का ब्रेक फेल हो गया। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर का बस से कंट्रोल खत्म हो गया और खोपोली के पास घाट (पहाड़ी सड़क) इलाके में वह पलट गई।

देखते ही देखते चीख-पुकार मची

बस के पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों को लोनावाला और खोपोली के अस्पतालों में ले जाया गया। इस दुर्घटना में ड्राइवर भी घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल दो छात्रों की मौत हो गई है। जबकि अन्य सभी घायलों की स्थिति स्थिर है। मृतकों की पहचान चेंबूर कैंप की हितिका खन्ना और घाटकोपर के असलफा गांव के राज राजेश म्हात्रे (16) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share this story