राजस्थान के बाद MP के मुरैना में बड़ा हादसा, सुखोई और मिराज क्रैश

Big accident in MP's Morena after Rajasthan, Sukhoi and Miraj crash

राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस और प्रशासन को मौके पर भेजा गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। विमान क्रैश होने का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। हादसे के वक्त विमान में कितने लोग सवार थे और उनके सुरक्षित होने के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में शनिवार सुबह को भारतीय वायु सेना का एक मिग विमान क्रैश हो गया। डिफेंस पीआरओ अमिताभ शर्मा ने इसकी पुष्टि की है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि कौनसा विमान क्रैश हुआ है। वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

मुरैना में भी दो विमान क्रैश

वहीं, रक्षा सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना के पास भी एक सुखोई-30 और एक मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

Share this story