Haryana के पानीपत में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले

Haryana के पानीपत में  सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले

Panipat News: पानीपत के गांव बिचपड़ी में गुरुवार सुबह सात बजे गली नंबर चार में एक घर में सिलिंडर फट गया। इससे आग लग गई और एक ही परिवार के 6 लोगों की जलने से मौत हो गई। मरने वालों में दंपती समेत उनकी दो बेटी और दो बेटे शामिल हैं। मृतकों की पहचान अब्दुल करीम (50), उसकी पत्नी अफरोजा (46), बड़ी बेटी इशरत खातुन (17), रेशमा(16), अब्दुल शकूर (10) और अफान (7)

के तौर पर हुई है। सभी मृतक उत्तर दिनाजपुर वेस्ट बंगाल के मूल निवासी थे। फिलहाल वे बधावा राम कॉलोनी, केसी चौक, गली नंबर 4 में रह रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू करवाया 


 

Share this story