BJP विधायक दल के नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

Bhupendra Patel elected leader of BJP Legislature Party, will present claim to form government after meeting Governor

गुजरात में विधायक दल के नेता को चुनने के लिए शनिवार सुबह बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक में बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहे. दोपहर करीब दो बजे भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.गांधीनगर में हुई विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आए राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों और विधायकों का आभार जताया.

बता दें, गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट पर विजय हासिल करके बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने भूपेंद्र पटेल के विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र पटेल12 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

अब मंत्रिमंडल गठन पर नजर

वहीं अब मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी चर्चा होगी. गुजरात में पिछली बीजेपी सरकार के दौरान मंत्री रह चुके कई ऐसे नेता हैं, जिन्हें 2022 के चुनाव में टिकट दिया गया है और उन लोंगो ने शानदार जीत भी हासिल की है. इनमें हर्ष संघवी गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और अच्छे जिम्मेदार गृहमंत्री साबित हुए हैं. किरीट सिंह राणा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय संभाल चुके हैं, कनु देसाई वित्त मंत्रालय संभाल चुके हैं. जगदीश विश्वकर्मा, ऋषिकेश पटेल, गणपत वसावा, जयेश रदाडिया और कुंवर जी बावरिया जैसे अनुभवी नेता है, जो कि जातिगत समीकरणों में भी फिट बैठते हैं.

ये हैं संभावित नाम

शंकर चौधरी, जगदीश विश्वकर्मा,ऋषिकेश पटेल, अमित ठाकर, पूर्णेश मोदी, हर्ष संघवी, राघवजी पटेल, अल्पेश ठाकोर, कनू देसाई, मोहन ढोडिया, किरीटसिंह राणा, आर.सी. पटेल, शंभुनाथ टुंडिया, जेवी काकडिया, गणपत वसावा, अक्षय पटेल, जयेश रादडिया, कुंवरजी बावलिया, मालती माहेश्वरी, जीतू वघानी, दर्शन देशमुख, शैलेश भाभोर, बचु खाबड़, भरत पटेल.

Share this story