मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा: बस और टैंकर की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 40 से अधिक बस यात्री घायल,

A horrific road accident in Rewa, Madhya Pradesh: 14 killed, more than 40 bus passengers injured in a collision between a bus and a tanker

भोपाल. मध्य प्रदेश के रीवा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बस के घाटी पर एक टैंकर से टकरा जाने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा रीवा के नेशनल हाईवे-30 पर हुआ। सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट पर एक टैंकर से टकरा गई। यूपी पासिंग की बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी। हादसा इतनी भयंकर था कि बस की केबिन में ही 3-4 लोग फंसकर रह गए थे।

यह है पूरा मामला...


हादसे की सूचना मिलने पर वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही आधा दर्जन थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया था।  शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस को हैदराबाद से गोरखपुर तक के लिए हायर किया गया था।

Noida News: गौतमबुद्धनगर में बनेगा देश का पहला डबल डेकर एक्सप्रेस-वे, कई शहरों के लोगों को मिलेगा फायदा

इसमें ज्यादातर श्रमिक थे, जो दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे। अस्पताल में घायलों की संख्या देखकर वहां मौजूद लोग भी डर गए। यह हादसा ऐसे समय में हुआ, जब सतना में गरीबों के लिए घर योजना यानी गृह प्रवेश को लेकर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है। ऐसे में इस हादसे ने जिला प्रशासन के सामने एक चुनौती पेश की।

सूचना मिलने पर पूरा प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच और रेस्क्यू में जुट गया। कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, मऊगंज एएसपी विवेक कुमार लाल, एसडीओपी त्योंथर समरजीत सिंह, सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी, चाकघाट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल सहित आधा दर्जन थानों के बल को घटनास्थल पर बुला लिया गया था। एसपी रीवा नवनीत भसीन ने कहा-रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर में 14 की मौत, 40 घायल। 40 घायलों में से 20 को प्रयागराज (यूपी) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग संभवत: यूपी के रहने वाले हैं।

Share this story