Maharashtra: घाटकोपर में पारेख अस्पताल के पास लगी भीषण आग, एक की मौत; 22 मरीज शिफ्ट किए गए

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर में पारेख अस्पताल के पास भीषण आग लग गई है। ये आग एक बिल्डिंग में लगी है। आग लगने की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई। मौके पर मौजूद दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशें कर रही हैं। वहीं, आग लगने के कारण पारेख अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी हो रही है। इस कारण मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार दोपहर को विश्वास नाम की इमारत के पास एक पिज्जा रेस्टोरेंट में आग लग गई थी। कुछ ही देर में आग और ज्यादा फैल गई। आग की लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया। फौरन दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
पारेख अस्पताल से मरीज शिफ्ट किए गए
बताया जा रहा है कि आग का धुआं पास में मौजूद पारेख अस्पताल में चला गया, जिस वजह से वहां मौजूद लोगों को दिक्कत होने लगी। मुंबई फायर सर्विस ने बताया कि पारेख अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों को शिफ्ट किया गया है। मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
Mumbai: Fire broke out at hospital in #Ghatkopar, fire tender at the spot.#Mumbai #Maharashtra #Fire pic.twitter.com/HT5WzreWDI
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) December 17, 2022