Maharashtra: घाटकोपर में पारेख अस्पताल के पास लगी भीषण आग, एक की मौत; 22 मरीज शिफ्ट किए गए

Maharashtra: A fierce fire broke out near Parekh Hospital in Ghatkopar, one died; 22 patients shifted

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर में पारेख अस्पताल के पास भीषण आग लग गई है। ये आग एक बिल्डिंग में लगी है। आग लगने की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई। मौके पर मौजूद दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशें कर रही हैं। वहीं, आग लगने के कारण पारेख अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी हो रही है। इस कारण मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार दोपहर को विश्वास नाम की इमारत के पास एक पिज्जा रेस्टोरेंट में आग लग गई थी। कुछ ही देर में आग और ज्यादा फैल गई। आग की लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया। फौरन दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।

पारेख अस्पताल से मरीज शिफ्ट किए गए


बताया जा रहा है कि आग का धुआं पास में मौजूद पारेख अस्पताल में चला गया, जिस वजह से वहां मौजूद लोगों को दिक्कत होने लगी। मुंबई फायर सर्विस ने बताया कि पारेख अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों को शिफ्ट किया गया है। मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।


 

Share this story