Virat Kohli के रेस्टोरेंट में समलैंगिकों की नो एंट्री!

Gays No Entry In Virat Kohli's Restaurant!

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। पहले ही उनका बल्ला खामोश है और T20I के बाद ODI कप्तानी भी जाने को है। इस बीच वह एक विवाद में उलझ गए हैं। Virat Kohli के रेस्टोरेंट One8 commune विवादों में घिर गया है . कोहली के रेस्टोरेंट पर आरोप लगे हैं कि यहां LGBTQ+ समुदाय के लोगों से भेदभाव होता है और उन्हें एंट्री नहीं मिलती है.

क्या आरोप है?


'यस, वी एक्ज़िस्ट' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया कि “LGBTQ+ मेहमानों को विराट कोहली के रेस्टोरेंट में नो एंट्री…विराट कोहली पुणे, दिल्ली और कोलकाता में वन8 कम्यून नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं. उनकी जोमेटो लिस्टिंग में कहा गया है कि "स्टैग के लिए रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं है".


पोस्ट में आगे लिखा गया, "हमने 2 सप्ताह पहले उन्हें मैसेज किया. उनका कोई जवाब नहीं आया. हमने रेस्टोरेंट की पुणे ब्रांच से संपर्क किया, उन्होंने फोन पर बताया कि रेस्टोरेंट में केवल सिसजेंडर, विषमलैंगिक जोड़ों या सिसजेंडर महिलाओं के समूहों की ही एंट्री है. समलैंगिक जोड़े या समलैंगिक पुरुषों के समूहों की एंट्री नहीं."

हार्दिक पंड्या 5 करोड़ घड़ी मामले में दी सफाई, सिर्फ 1.5 करोड़ की हैं मेरी घड़ियां


पोस्ट में लिखा गया, "ट्रांस महिलाओं को प्रवेश की अनुमति है, जो उनके कपड़ों पर निर्भर करती है. रेस्टोरेंट की दिल्ली शाखा ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. रेस्टोरेंट की कोलकाता ब्रांच ने बताया कि सबकी एंट्री है. हालांकि, उनका जोमेटो पेज कुछ और ही कहता है."

इसमें आगे लिखा गया, "भारत में ऐसे फैंसी रेस्टोरेंट, बार और क्लबों में LGBTQ के साथ भेदभाव आम है और विराट कोहली भी यही कर रहे हैं.” इसी पोस्ट के बाद से विरोट कोहली इंस्टाग्राम यूजर्स के निशाने पर आ गए. उन्हें यूजर्स की कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ रही है. 

New mother Pujitha is fighting for her baby’s life. Your support will reunite mother & son

Share this story