Salim Durrani Death: भारत के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, फैंस की मांग पर जड़ते थे छक्का

Former Indian cricketer Salim Durrani died, breathed his last at the age of 88, used to hit sixes on the demand of fans

Salim Durrani Death: फिल्म के किसी नायक की तरह आकर्षक लगने वाले, खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी और प्रशंसकों की मांग पर छक्का जड़ने के लिए फेमस 1960 के दशक के दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी (Salim Durrani Death)  का रविवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। उनके परिवार के निकट सूत्रों ने उनकी निधन की सूचना की पुष्टि की।


     
सलीम दुर्रानी (Salim Durrani Death) अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ गुजरात के जामनगर में रह रहे थे। उनका इस साल जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद ऑपरेशन हुआ था। काबुल में जन्मे दुर्रानी ना केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, बल्कि वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी थे। 

salim durani death


उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले। दुर्रानी ने 1961-62 में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 2-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 29 टेस्ट मैचों में सलीम दुर्रानी ने 1 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 1202 रन बनाए थे, जबकि बतौर स्पिनर उन्होंने 46 पारियों में 75 विकेट चटकाए थे। 


दुर्रानी को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का काफी अनुभव था। उन्होंने 1953 से 1978 तक 170 मैच खेले थे। इन मैचों में उन्होंने 8545 रन बनाए थे। इसके साथ-साथ उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिन से 484 विकेट निकाले थे। 3 लिस्ट ए मैचों में भी उन्होंने भाग लिया, जिसमें 4 विकेट उन्होंने चटकाए थे।

Share this story