U-19 World Cup 2023: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने की करोड़ों की बारिश, गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

U-19 World Cup 2023: BCCI showered crores on Team India's historic victory, Home Minister Amit Shah congratulated

U-19 World Cup 2023 Final: साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत पर देश में जश्न का माहौल है। गृहमंत्री अमित शाह ने टीम को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, भारत की बेटियों ने पहला महिला #U19T20WorldCup उठाकर भव्य इतिहास रचा। आपने पूरी श्रृंखला में उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून दिखाया है। भारत को आप पर गर्व है। आपकी जीत भारत की लाखों युवा लड़कियों के सपनों को पंख देती है।

इंडिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा 


बता दें फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदकर वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है। खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम स्थित सेनवेस पार्क (Senwes Park, Potchefstroom) में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा का फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर ऑलआउट कर दिया।



5 करोड़ रुपये देने की घोषणा


BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा पुरस्कार राशि के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह निश्चित रूप से एक पथ-प्रदर्शक वर्ष है।



आगे उन्होंने पूरी टीम को 1 फरवरी को तीसरा टी20 देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आमंत्रित किया। बता दें फाइनल में अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और टिटास साधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटका। मन्नत कश्यप और शेफाली वर्मा को एक-एक विकेट मिला।

Share this story